उदयपुर के फतेहपुरा स्थित खरोल कॉलोनी में वरिष्ठ साहित्यकार डा.भगवतीलाल व्यास का सुजानगढ़ की अग्रणी सामाजिक संस्था मरूदेश संस्थान के प्रतिनिधिमण्डल ने उनके आवास पर जाकर सम्मान किया। वरिष्ठ उद्घोषिका एवं शिक्षिका नीलम कटलाना शाह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डा. भगवतीलाल व्यास को सम्मानस्वरूप शॉल, श्रीफल, साहित्य एवं पुष्पाहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
संस्थान अध्यक्ष डा. घनश्यामनाथ कच्छावा ने डा. व्यास की साहित्यिक विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। संस्थान सचिव कमलनयन तोषनीवाल, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल निदेशक रतनलाल सैन, योगी अंकित रावल ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन किशोर सैन ने किया। कार्यक्रम में डा. व्यास की नव प्रकाशित कृति शब्दों की धरती है कविता पर भी चर्चा की गई। ज्ञातव्य है कि उदयपुर के मूल निवासी डा. व्यास राजस्थानी व हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार हैं। इन्होने दर्जनों पुस्तकें लिखी और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन किया है।