आगजनी में 6 पशुओं की दर्दनाक मौत

Death

निकटवर्ती ग्राम सोनियासर में शुक्रवार को एक ढाणी में बने छपरे में आग लग गयी व छ:पशुओं की आग की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनियासर निवासी मोहनराम जाट ढाणी में अपने परिवार सहित रहता है। सुबह 11 बजे अचानक ढाणी में अचानक आग लग गयी, पानी के टैंकरो से आग पर काबू पाया गया। आगजनी की घटना में दो छप्पर, 15 क्विंटल गेंहू व आभूषण जलकर राख हो गये व आग की चपेट में आने पर एक बछड़ा, एक गाय, एक भैंस व दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई व एक भैस आग से झुलस गयी जिसने दो घण्टे बाद दम तोड़ दिया। घटना की सुचना पर सरपंच भंवराराम मेघवाल व साण्डवा थानाधिकारी व पटवारी को दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here