शव की हुई शिनाख्त

Corpse

शनिवार को कस्बे के भोजलाई चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पम्प के सामने की गली में स्थित एक नोहरे में बनी सूखी कुई में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की रविवार को पहचान हो गई। सीआई भगवतीसिंह ने बताया कि शनिवार को भौजलाई चौराहे के पास स्थित सरावगी पैट्रोल पम्प के सामने स्थित एक नोहरे की कुई में मिले पुराने शव की पहचान बाबूलाल पुत्र शंकरलाल शर्मा निवासी भोजासर बड़ा के रूप में हुई है।

मृतक करीब 10-12 वर्ष पूर्व साधु बन गया और भानीसरिया के जोहड़ के पास रहने लगा। साधु बनने के बाद बाबूलाल गोपालदास बन गया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। थानाधिकारी भगवती सिंह ने बताया कि मृग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सनद रहे कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि रैगरों की बस्ती स्थित कुई से बदबू आ रही है। इस पर पुलिस ने मौके पर पंहूच कर कुई में से शव को निकलवाकर राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। जिसकी रविवार को मृतक के परिजनों द्वारा पहचान करने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हे सौंप दिया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here