गत 29 मई को बिजली के करंट से सास बहू की मौत पर मौहल्लेवासियों ने सांसद राहूल कस्वां, जिला प्रमुख हरलाल सारण व विधायक खेमाराम मेघवाल को ज्ञापन सौंपकर पीडि़त परिवार को सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में घटना का विवरण देते हुए बताया गया है कि बहू छोटूदेवी के तीन संतानों में से सबसे बड़ी संतान सात वर्ष की है तथा सबसे छोटी संतान मात्र आठ माह की है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में वैद्य भंवरलाल शर्मा, मनोज पारीक, महेश जोशी सहित अनेक लोग शामिल थे।