सुजानगढ़ पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किये गये 10 हजार रूपए के ईनामी आरोपित छोटू सिंह को गुरूवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। एसीजेएम कोर्ट के न्यायाधीश ने परावा निवासी छोटू सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये। सब ईस्पेंक्टर सतीश सिंह ने बताया कि आरोपित आनंदपाल सिंह का सक्रिय सदस्य रहा हुआ है और गनोड़ा हत्याकांड का आरोपित है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गनोडा हत्याकांड प्रकरण में आनंदपाल सिंह, मंजीत सिंह, विक्की सिंह, महावीर सिंह, रामसिंह, मोंटी उर्फ महिपाल सिंह, प्रताप सिंह, बलवीर बानूडा, रामधन आरोपी है। इस प्रकरण के दो आरोपी बलवीर बानूडा, रामधन की मौत हो चुकी है। गनोडा हत्याकांड में छोटू सिंह वांछित आरोपी था जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।