
दादा कायम खां दिवस पर कायमखानी युवा संगठन द्वारा आगामी 14 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर संयोजक शाकिर खान बेसवा ने बताया कि दादा कायम खां दिवस पर14 जून मंगलवार को कनोई बालिका के पास स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में महबूब खान हुसैनखानी, अब्दूल मजीद धोलिया, शाहिद खान, संजय खान, महमूद खान हुसैनखानी सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। बेसवा ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि एएसपी योगेन्द्र फौजदार होंगे। बेसवा ने रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों से शिविर में रक्तदान करने की अपील की है।