
बोबासर – सुजानगढ़ सडक़ मार्ग पर बोलेरो की टक्कर से टैम्पो सवार घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरधारीसिंह पुत्र मनफूलसिंह निवासी बोबासर ने रिपोर्ट दी कि 21 जून की शाम को वह टैम्पू में सवार होकर बोबासर बीदावतान से सुजानगढ़ आ रहा था। रास्ते में सामने से ही आ रही बोलेरो गाड़ी के चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए बोलेरो गाड़ी से टैम्पू के टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।