आईटेन व बोलेरो की टक्कर में महिला की मौत, चार घायल

accident

मेगा हाईवे पर गनोड़ा चौराहे के पास बोलेरो एवं आई टेन गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मृत्यु हो गई, वहीं चार जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार आई टेन गाड़ी में सपरिवार भादरा से पूना जा रहे कैलाश बेनीवाल की आई टेन गाड़ी की गनोड़ा चौराहे के पास सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गई। जिसमें कैलाश की पत्नी सुमन उम्र 39 वर्ष, कैलाश उम्र 41 वर्ष, पुत्री योगिता 13 वर्ष, वनिता 11 वर्ष तथा बोलेरो में सवार तिलोकचन्द खेरिया घायल हो गये। घायलों को 108 एम्बूलैंस व निजी गाडिय़ों से राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय लाया गया।

जहां पर चिकित्सक डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़, डा. दिलीप सोनी, डा. महेश तोषाण तथा डा. सतवीर बेनीवाल ने घायलों का उपचार किया। ईलाज के दौरान सुमन ने दम तोड़ दिया तथा कैलाश, योगिता व वनिता को जयपुर रैफर कर दिया गया। हादसे में घायल तिलोकचन्द नागौर से अपने गांव बोथियासर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सीआई भगवतीसिंह मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे तथा समाजसेवी श्यामसुन्दर सोनी सहित अनेक लोगों ने मौके पर पंहूच कर घायलों का अस्पताल पंहूचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here