
भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा दिये गये विवादित बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज गुरूवार को कस्बे के गांधी चौक में आहूजा का पूतला फूंका जायेगा। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल के आवास पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा विद्यायक द्वारा दिये गये विवादित बयान की निन्दा की गई तथा गुरूवार को गांधी चौक में आहूजा का पूतला फूंकने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, प्रधान गणेश ढ़ाका, देहात अध्यक्ष कमला गोदारा, रामनारायण प्रजापत, राधेश्याम अग्रवाल, मुकुल मिश्रा, पार्षद उषा बगड़ा, मधु बागरेचा, इकबाल खान बबलू, श्यामलाल गोयल, बजरंगलाल माली, मो. युनूस खान, इदरीश गौरी, विद्याप्रकाश बागरेचा, दाऊद काजी, तनूज लाटा, चेतन सैनी, कुलदीप वीर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।