जीवेम झुंझुनूं प्रबन्धित ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंगलवार सुबह आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकार सतीश शर्मा, राजकुमार चोटिया, प्राचार्य सुकेश पचौरी, प्रधानाचार्या स्नेहलता शर्मा एवं व्याख्याता विष्णुदत शर्मा ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता संयोजक धीरेन्द्र सैनी ने बताया कि सेव वाटर सेव ट्री, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत अभियान की थीम पर गत 7 मई को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के 6 से 12 वर्ष के आयु वर्ग में आरडीएस स्कूल की अन्तिमा अग्रवाल, रक्षिता तंवर प्रथम, आरडीएस स्कूल की यतिका सर्राफ व भींवसरिया बालिका विद्यालय की छात्रा श्री अग्रवाल द्वितीय एवं आरडीएस स्कूल की प्रिया तंवर तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता के 13 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में ओसवाल उ.मा. विद्यालय के जागृत प्रजापत, ओसवाल उ.मा. विद्यालय की प्रिया राठी प्रथम, आदर्श विद्या मन्दिर की धनश्री राठी द्वितीय ओसवाल उ.मा. विद्यालय की कृष्णा माली व योगेश मीणा तृतीय रहे। कार्यक्रम में शंकर स्वामी भी उपस्थित थे। संचालन नीरज शर्मा ने किया।