टॉपर विद्यार्थियों का किया स्वागत

17 May Sujangarh 3बाल भारती विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 वीं विज्ञान में टॉपर रहे छात्र हर्षवद्र्धन मेहरा का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। संरक्षक लक्ष्मणराम खिलेरी, बंशीधर यादव, नोपाराम मण्डा, बी.एम. पचार, आशाराम खिलेरी, मैना जानूं, महेन्द्रसिंह देवल, शांतिलाल शर्मा, रामलाल चौहान, कपिल सैनी, जयप्रकाश नाई, भागीरथ खिलेरी, रफीक, पृथ्वीराज स्वामी, लेखवती सैन एवं अभिभावक उपस्थित थे। प्रधानाचार्य बंशीधर यादव ने बताया कि विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत से अधिक एक, 85 से ऊपर तीन, 80 से ऊपर 20 तथा 75 से ऊपर 51 विद्यार्थी रहे।

विज्ञान वर्ग में प्रथम श्रेणी 146, द्वितीय 41 रहे तथा कुल परीक्षा परिणाम 96.39 प्रतिशत रहा। यादव ने बताया कि वाणिज्य वर्ग में 80 से ऊपर दो, 75 से ऊपर 10 विद्यार्थी रहे परिणाम 95.83 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी हर्षवद्र्धन मेहरा, दुर्गा कंवर, रचना थालौड़, मोनिका स्वामी, श्रीराम प्रजापत, आशीष चौधरी, जयश्री जोशी, शुभम् बागड़ा, हस्तीमल, हेमलता सामौर, रमेश कुमार, शाकिर खान, अरूण गुलेरिया, शालू दोलावत, साजिद मुगल, अशोक कुमार मेघवाल, निर्मला ज्याणी, प्रमोद बिजारणियां, विकास कुमार, तरूण बोचीवाल, वाणिज्य वर्ग सुधा जोशी, प्रीति पारीक, भावना सैनी, अनुज तापडिय़ा, गरिमा भोजक, तेजराम दर्जी, शीतल शर्मा, रौनक कोचर, आरती शर्मा व संदीप सांखला का स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here