प्रशिक्षण शिविर कल से

sujangarh मानव सेवा संस्थान द्वारा नि:शुल्क एवं नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कल बुधवार से शुरू किया जायेगा। संस्थान के माणकचन्द सर्राफ ने बताया कि प्रशिक्षण में जुनियर व सीनियर बैच के लड़के-लड़कियों के सीखने की व्यवस्था अलग-अलग रहेगी। सर्राफ ने बताया कि नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण में कोई भी महिला, लड़कियां, छात्रायें अपना पंजीयन करवाकर संस्थान द्वारा संचालिक सेवा कल्पों का लाभ उठावें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here