सुजानगढ़ की बेटी स्वाति दूधवाल का नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के विश्वकप स्टेज तीन के लिए चयन हुआ है। हरियाणा के रोहतक में 21 व 22 मई को आयोजित तीरंदाजी मुकाबलों में स्वाती दूधवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्वाति दूधवाल ने बताया कि स्वाति दूधवाल एवं रजत चौहान ने संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। स्वाति ने लीली चानू, दिव्या, प्रियांशु, प्रभ ज्योत, इशाम्बी को हराया।
जिससे स्वाति को 4.5 पॉवइन्ट मिले और टीम में दूसरे स्थान पर जगह बनाई। इसी प्रकार रजत चौहान ने सी. श्रीथर, आई. संतुम्बा, कवल बेजवा को हराकर टीम में तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
good
Well done