तीरंदाजी विश्वकप में खेलेगी सुजानगढ़ की स्वाति

Swati

सुजानगढ़ की बेटी स्वाति दूधवाल का नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के विश्वकप स्टेज तीन के लिए चयन हुआ है। हरियाणा के रोहतक में 21 व 22 मई को आयोजित तीरंदाजी मुकाबलों में स्वाती दूधवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्वाति दूधवाल ने बताया कि स्वाति दूधवाल एवं रजत चौहान ने संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। स्वाति ने लीली चानू, दिव्या, प्रियांशु, प्रभ ज्योत, इशाम्बी को हराया।

जिससे स्वाति को 4.5 पॉवइन्ट मिले और टीम में दूसरे स्थान पर जगह बनाई। इसी प्रकार रजत चौहान ने सी. श्रीथर, आई. संतुम्बा, कवल बेजवा को हराकर टीम में तीसरे स्थान पर जगह बनाई।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here