एएसपी सहित 16 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज, कल होंगे निर्मल के बयान

Sujangarh police

हत्या के प्रयास के मामले में जबरन फंसाने के आरोप में एएसपी सहित 16 पुलिसकर्मियों के खिलाफ राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के निर्मल कुमार पुत्र शिवभगवान भरतिया की शिकायत पर तत्कालीन एएसपी बुगलाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी, थानाप्रभारी भूराराम खिलेरी, बीदासर एसएचओ जितेन्द्र स्वामी, हैडकांस्टेबल बलबीरसिंह, कांस्टेबल एवं ड्राइवर गिरधारी दूधवाल, पन्नालाल जाखड़, कांस्टेबल दीपेन्द्रसिंह, गोपालराम, गोरधनराम, रामकुमार जाट एसआई, सवाईसिंह हैड कांस्टेबल, जगदीश जाट कांस्टेबल व ड्राइवर, नरेशकुमार सेवदा पूर्व एसएचओ, भगवानसिंह उपाधीक्षक उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर के खिलाफ राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग में परिवाद संख्या 15/11/4649 दर्ज हुई है।

निर्मल भरतिया ने मानवाधिकार आयोग में पुलिस कर्मियों के खिलाफ गत 28 सितम्बर 2014 को सीताराम चौधरी पर हुए कातिलाना हमले सहित तीन मामलों में झुठा फंसाने का आरोप लगाया है। अपनी विस्तृत भेजी शिकायत में निर्मल ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। निर्मल की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग में परिवाद संख्या 15/11/4649 दर्ज हुआ है, जिसमें कल 24 मई को बयान दर्ज कराने के लिए निर्मल को तलब किया है। ज्ञात रहे कि उक्त सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ निर्मल भरतिया द्वारा लोकायुक्त में भी शिकायत दर्ज करवाई हुई है।

जिसमें लोकायुक्त द्वारा प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। सनद रहेे कि पुलिस उपाधीक्षक हेमाराम चौधरी के खिलाफ मौलासर थाने में एक महिला को 22 दिन तक अवैद्य हिरासत में रखने और ज्यादती के मामले की राज्य मानवाधिकार आयोग ने सीबीआई जांच की सरकार को सिफारिश की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here