
कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ पाण्डिया को कड़ी सुरक्षा में शनिवार को एडीजे न्यायालय में पेश किया गया। अपर लोक अभियोजक एड. कुम्भाराम आर्य ने बताया कि प्रकरण में हैड कांस्टेबल मोहनलाल के शनिवार को बयान दर्ज हुए। इसी प्रकार सरकार बनाम रामसिंह मामले में एसओजी के पूर्व पुलिस उपाधीक्षक सत्येन्द्रसिंह, हाल जिला पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर के बयान दर्ज हुए।