
पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक विधायक खेमाराम मेघवाल के सानिध्य एवं प्रधान गणेश ढ़ाका की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पानी, बिजली के मुद्दे छाये रहे। बैठक में गेड़ाप, भाषीणा में मेघवालों व नायकों के मौहल्लों में पेयजल सप्लाई नहीं होने, ट्यूबवैल बंद होने, सुरवास की ढ़ाणियों को वहां बने चार हौज से नहीं जोडऩे, मलसीसर में जर्जर टंकी, ढ़ाणी देवाणा में पेयजल सप्लाई नहीं होने, बाघसरा, तैलाप तीन महीने से ट्यूबवैल बंद होने, रणधीसर में ऑपन वैल खराब होने, आपणी योजना का काम ठप्प होने, भीमसर प्याऊ में आपणी योजना के तहत निर्माणाधीन टंकी का निर्माण डेढ़ साल से बंद होने, जोगलिया में एक साल से ट्यूबवैल बंद होने, जोगलिया के राजपूत मौहल्ले में तीन माह से ट्यूबवैल बंद होने, शोभासर में नायकों की ढ़ाणी, बडाबर में टयूबवैल बंद होने, मलसीसर, कोलासर, मुरड़ाकिया, राजियासर मीठा में ट्यूबवैल खराब होने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई करने की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल समस्या को लेकर उठाये गये विभिन्न मुद्दों पर जलदाय विभाग के एईएन रामेश्वरलाल ने जवाब देते हुए बताया कि सूरवास की ढ़ाणियों को हौज से जोडऩे का प्रावधान नहीं है। मलसीसर, ढ़ाणी देवाणा में टंकियों को मरम्मत योग्य बताते हुए बताया कि टंकियों की मरम्मत के लिए 25 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं, जिनसे क्षतिग्रस्त टंकियों की मरम्मत करवाई जायेगी। एईएन रामेश्वरलाल ने सदन को बताया कि पेयजल से सम्बन्धित समस्याओं को आगामी 15 दिनों में समाधान कर दिया जायेगा। बैठक में गुडावड़ी के महेन्द्र डूकिया द्वारा मुरड़ाकिया की बात करने पर प्रधान गणेश ढ़ाका ने उन्हे कहा कि आप अपनी पंचायत की बात करें। जलदाय विभाग के जेईएन गंगाराम मौर्य ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 34 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है।
आपणी योजना के एईएन कैलाश ने बताया कि आपणी योजना के तहत सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 155 गांव लाभान्वित हो रहे हैं। 80 से 90 प्रतिशत गांवों में पाईप लाईन डालने का कार्य पूरा हो चूका है। 2016 के अंत तक पानी की सप्लाई शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने आपणी योजना के एईएन से ठेकेदार को पानी की पाईप लाईन नहीं तोडऩे के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिये। प्रधान गणेश ढ़ाका ने आपणी योजना के एईएन को सी.सी. रोड़, डामरीकृत सड़क व टेलीफोन लाईन तोडऩे पर अपने स्तर पर ठीक करवाने को कहा। आपणी योजना के एईएन ने बताया कि टूटी हुई सड़कों को आगामी 15 दिनों ठीक करवा दी जायेगी। बैठक में गोपालपुरा की मेघवालों की बस्ती की पुरानी विद्यु़त लाईन को बदलने की मांग सरपंच सविता राठी द्वारा की गई तथा एक -दो जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत लाईन शिफ्टिंग की मांग की गई। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारी ने विद्युत लाईन शिफ्टिंग के लिए पचास प्रतिशत पैसा निगम द्वारा वहन करने तथा पचास प्रतिशत भुगतान उपभोक्ता द्वारा करने को कहा। उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया द्वारा भानीसरिया में लाईन मैन लगाये जाने पर विद्युत विभाग के अधिकारी ने कहा कि करीब 15 कर्मचारियों को बीदासर लगाया गया है, इसलिये वर्तमान में यहां पर कर्मचारियों की कमी है। इस पर विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि योग्य कर्मचारियों को संविदा पर रखें।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन बाबूलाल ने आबसर रोड़ के लिए सेंटर से निविदा जारी करवाकर उसे ठीक करवाने को कहा। प्रधान गणेश ढ़ाका ने जीली रोड़ पर खदान के पास सड़क पर प्रोटक्शन वॉल का निर्माण करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन से कहा गया। विधायक खेमाराम मेघवाल ने सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10 पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा जमीन के प्रस्ताव मांगे। उन्होने कहा कि जिस ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव दिये जायेंगे वहां पर पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र खोल दिये जायेंगे। विकास अधिकारी सुखदेवराम प्रजापत ने नरेगा के तहत निजी कुण्ड निर्माण के प्रस्ताव, अनाज भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण व खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव भिजवाने के लिए सरंपचों व ग्राम सेवकों से कहा। पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी व्यथा कहते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं एवं स्वीकृत विकास कार्यों के बारे में उन्हे सूचना दी जाती है। सदस्यों का कहना था कि उन्हे ग्राम पंचायत की बैठकों के बारे में भी सूचित नहीं किया जाता हैै। इस पर विधायक, विकास अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम सेवकों को पंचायत समिति सदस्यों को सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा राशन सामग्री नहीं मिलने का मुद्दा उठाया गया। जिस पर अधिकारी ने कहा कि पॉस मशीनों पर अंगुठा निशानी नहीं मिलने पर अभी रजिस्टर के द्वारा भी राशन सामग्री वितरित की जा रही है। बैठक में तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, नरेश गोदारा, सुशीला चौधरी, सविता राठी, बुद्धिप्रकाश सोनी, जीवणराम नेहरा, रामानन्द फलवाडिय़ा, घनश्याम भाटी, जलदाय विभाग के एक्सईएन जे.आर. नायक सहित सभी विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।