पत्नी को दहेज के लिए तंग परेशान करने एवं आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति की जमानत अर्जी शनिवार को एडीजे ने खारिज कर दी। अपर लोक अभियोजक एड. कुम्भाराम आर्य ने बताया कि पत्नी को दहेज के लिए तंग परेशान करने एवं आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति निर्मल सोनी निवासी बीदासर ने अपर जिला व सत्र न्यायाधीश नेपालसिंह के समक्ष जमानत आवेदन पेश किया था। जिसे एडीजे ने खारिज कर दिया।