राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं कला के शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में देहात के विद्यार्थियों ने परचम फहराया। अभिलाषा शिक्षण संस्थान साण्डवा के मांगीलाल पुत्र सोहनलाल विश्नोई निवासी फलौदी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य वरियता सूची में नौवां स्थान प्राप्त कर सुजला क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विश्नोई ने जिला वरियता सूची में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी विद्यालय के रमेश पुत्र परसाराम निवासी फलौदी 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला वरियता सूची में चौथा, रामकरण जाखड़ पुत्र तिलोकचन्द निवासी बीदासर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला वरियता सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
सुबोध शिक्षण संस्थान की छात्रा पूनम हुड्डा पुत्री स्व. डूंगरराम ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला वरियता सूची में पांचवी स्थान प्राप्त किया है। पूनम भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। इसी विद्यालय की आरती पुत्री छगनलाल शर्मा ने 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला वरियता सूची में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। आरती व्याख्याता बनना चाहती है। इसी प्रकार जसबीर मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीनियर सैकण्डरी स्कूल साण्डवा की छात्रा चन्दा पुत्री गिरधारीलाल प्रजापत ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला वरियता सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।