स्पीच थैरेपी शिविर आज से

Kopf mit Schall vor weissअखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की मुख्य शाखा एवं महिला शाखा सखियां के तत्वाधान में तीन दिवसीय स्पीच थैरेपी शिविर का शुभारम्भ आज मंगलवार को होगा। सखियां की अध्यक्ष शर्मिला सोनी ने बताया कि 17 से 19 मई तक प्रात: नौ से दो बजे तक सेठिया गेस्ट हाऊस में आयोजित शिविर में श्रीगंगानगर की प्रसिद्ध स्पीच थैरेपिस्ट लक्ष्मी बदरा कटारिया अपनी सेवायें प्रदान करेगी। नि:शुल्क शिविर में मूक बधिर, मंद बुद्धि, हकलाने, तुतलाने वाले बच्चों को स्पीच थैरेपी व परामर्श दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here