राजस्थान प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा तृतीय प्रान्तीय सभा की बैठक(संवाद) रविवार को अग्रसेन भवन में प्रान्तीय अध्यक्ष केदारगुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वेद प्रकाश लखोटीया ने कहा की सामाजिक जागरूकता के कार्यो को सकंल्प के साथ पूरा करें। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ प्रान्तीय सभा की बैठक शुरू हुई। प्रान्तीय महामंत्री सुरेन्द्र भटड़ द्वारा वर्ष 2015-16 का वार्षिक प्रतिवेदन,आय व्यय, कार्यसमिती की क्रियान्वयन रिपोर्ट पेश की गई। प्रान्तीय अध्यक्ष केदारगुप्ता ने राष्ट्रीय कैंसर कार्यक्रम जागृति मिशन, युवा विकास, कृत्रिम अंग, अमृत धारा, पर्यवारण एंव वन सरंक्षण, रक्त दान, कलक्ताता राष्ट्रीय अधिवेशन सहित अनेक अनुमोदन प्रस्ताव प्रस्तुत हुये।
बैठक में वार्षिक पुरस्कार वितरण, धन्यवाद ज्ञापित किया गया। डॉ एन के प्रधान, पार्षद बुद्धिप्रकाश सोनी, बबलू पुजारी, लादूसिंह राव, हरी सिंह राठौड़, राजेश सुन्दरिया, कमल डागा ने बाहर से आये मारवाड़ी युवा मंच के लोगों का स्वागत किया। सुजानगढ़ की मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा सखियॉं द्वारा राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में वाटर कूलर भेंट किया गया। इस अवसर पर सुजानगढ़ सखियॅंा की कमला सिंधी, शर्मिला सोनी, डॉ योगिता सक्सेना, जिज्ञासा डोसी, यशोदा माटोलिया, लक्ष्मीबदरा, मीनाक्षी सोनी उपस्थित थे। जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, सीकर, जोधुपर समेत प्रदेश के करीब 200 दो सौ प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।