गाय व गरीब की सेवा का भी प्रण ले सिक्ख समाज – पोसवाल

Sikh society Guru Seva

पंजाब के संत बाबा बलवंतसिंह के गुरूदेव बाबा पूर्णदासजी महाराज की पचासवीं बरसी के अवसर पर पटियाला में आयोजित कार्यक्रम को पथिक सेना संगठन के राष्ट:ीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सिक्ख समाज गुरूसेवा के साथ-साथ गरीब व गाय की सेवा का भी प्रण ले। पोसवाल ने कहा कि संतो के स्थान पर आने से आत्मा व मन को शांति व सेवा की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में देश व विदेशों के अनेक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बाबा बलवंतसिंह के उतराधिकारी गद्दी नसीन बाबा गुरूचरणसिंह ने सभी का स्वागत किया।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर लगभग पांच लाख लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। धर्मसभा के कार्यक्रम में पंजाब सरकार के दो मंत्री व सांसद भी शामिल हुए। ज्ञात रहे कि धर्मसभा की खास बात ये है कि इस सभा में किसी को वक्तव्य देने की अनुमति पिछले सत्तर सालों से नहीं है। लेकिन बाबा गुरूचरणसिंह ने परम्परा को तोड़ते हुए सुजानगढ़ के महावीर पोसवाल को कार्यक्रम में बोलने की अनुमति दी। पोासवाल ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम की चाक-चौबंद सेवा व्यवस्था अपने आप में अनुकरणीय थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here