ओसवाल के विद्यार्थियों ने दर्ज की 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्वि

Exam-Results-500x242जीवेम् झुंझुनूं द्वारा प्रबन्धित ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने जीवेम् पेस प्रोग्राम के माध्यम से कक्षा 12 के वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में 20 प्रतिशत से अधिक के अंको की वृद्धि दर्ज की है। प्रधानाचार्य सुकेश पचौरी ने बताया कि छात्रों ने पेस प्रोग्राम व उन्मेष के माध्यम से प्रथम व द्वितीय श्रेणी में स्थान बनाया है। जीवेम् पेस प्रोग्राम सुनिश्चित रूप से 5 से 35 प्रतिशत तक विद्यार्थियों के परिणाम में वृद्धि कराता है।

विद्यालय की विज्ञान वर्ग की छात्रा अंकिता बागड़ा ने जीव विज्ञान में विषय की लिखित परीक्षा में 56 में से 56 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ कीर्तिमान हासिल किया है। विद्यालय के श्रेष्ठ परिणाम पर जीवेम् चैयरमैन डा. दिलीप मोदी ने दूरभाष पर बधाई दी है। पचौरी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में भी विद्यालय में नर्सरी से 12 वीं वाणिज्य व विज्ञान दोनो माध्यमों में प्रवेश जारी है। प्रधानाचार्य ने श्रेष्ठ परिणाम के लिए अध्यापकों व विद्यार्थियों को धन्यवाद व बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here