
निकटवर्ती ग्राम बडाबर में शराब ठेके के सैल्समैन माधो सिंह की गोली मारकर हत्या करने व मलसीसर गांव में शराब ठेका लूटने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियो को मगंलवार को एसीजेएम न्यायलय में पेश किया गया। सालासर थानाधिकारी बलराज सिंह मान ने बताया कि आरोपी गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जू, ईमरान खान को न्यायलय में पेश किया जंहा पर न्यायलय ने तीन दिन का पीसी रिमाण्ड दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से हत्या के सम्बन्ध में व लूट के मामले में गहनता से पुछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस शराब ठेके से लूटा हुआ माल, पिस्तौल, कारतूस जल्द बरामद करेगी।