जीवेम् प्रबन्धित ओसवाल स्कूल के विद्यार्थियों ने जैन तेरापंथ श्वेताम्बर सभा भवन में आयोजित धूम धड़ाका 3 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया था। प्राचार्य सुकेश पचौरी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में जाग्रत ने द्वितीय स्थान, राधिका माहेश्वरी ने तृतीय स्थान, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रिया राठी द्वितीय स्थान, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रीति बारहठ ने प्रथम स्थान, हैरम्ब ने द्वितीय स्थान, अर्थव पारीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पचौरी ने बताया कि चार प्रतियोगिताओं में आठ स्थानों पर ओसवाल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना कब्जा जमाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के नौशाद एण्ड ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक धीरेन्द्र सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी में चारू, प्रियंका पारीक, जितेन्द्र इन्दौरिया, राशीद शेख ने सहयोग किया। प्राचार्य सुकेश पचौरी ने बधाई देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवद्र्धन किया।