पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण एवं भाजपा के शहर अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा के नेत्तव में भाजपा कार्यकतार्ओ ने पॉलीथीन पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि प्लास्टिक, पॉलीथीन थैलियों का प्रयोग दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। भाजपा कार्यकतार्ओ ने पॉलीथीन थैलियों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, भाजपा शहर महामंत्री नवरतन पुरोहित, खुशीराम चान्दरा, महेश जोशी, जगदीश प्रसाद सोनी, विजय चौहान, गोपाल सोनी, नागेश कौशिक, गंगाधर लाखन, अंजनीकुमार रांकावत, अमरचन्द भाटी, श्रवण तोषनीवाल, एड. सलीम खान, पार्षद प्रदीपसिंह, दीपक सुंगत सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।