अब गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चों को पोषाहार मिलेगा। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह मीणा ने बताया कि आयुक्तालय मिड डे मील राजस्थान एवं अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के आदेशानुसार शैक्षणिक वर्ष 2015-16 की ग्रीष्मावकाश अवधि में सुखाग्रस्त एवं अभावग्रस्त घोषित क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिड डे मील उपलब्ध करवाया जायेगा।
मीणा ने बताया कि समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिड डे मील उपलब्ध करवाये जाने के लिए संस्था प्रधान/ मिड डे मील प्रभारी अध्यापक को विद्यालय उपस्थिति होकर बच्चों में पोषाहार वितरित करने के लिए पाबन्द किया गया है। ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों की उपस्थिति एवं पोषाहार वितरण की सूचना अलग से संधारित करनी होगी।