
विश्व नर्सिंग दिवस पर बालाजी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। पंचायत समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य हरीराम बुगालिया, उपप्राचार्य महेन्द्रसिंह राव, अभिषेक बुगालिया ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि कि सेवा भाव ही नर्सिंग क्षेत्र की सफलता है। इसलिए प्रत्येक नर्सिंगकर्मी को सेवा भाव के साथ कार्य करना चाहिए। वरिष्ठ चिकित्सक डा. दिलीप सोनी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बस स्टैण्ड, स्टेशन रोड़, सरकारी अस्पताल तक नारे लगाते हुए पंहूची। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनन्द भास्कर, अनिल रॉय, राजेन्द्र रणवां, मनीषा प्रजापत ने अपना योगदान दिया।