कस्बे की विभिन्न संस्थाओं ने पुराने बस स्टैण्ड पर नो पार्किंग जोन यथावत रखने की मांग जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। जनकल्याण परिषद ने पुराने बस स्टैण्ड से नो पार्किंग जोन नहीं हटाने, पुराने बस स्टैण्ड व लाडनूं बस स्टैण्ड की बुकिंग विण्डो को प्रशासन के कब्जे में लेने तथा सुलभ शौचालय को किराये पर निलामी की मांग की है।
ज्ञापन पर सवाईसिंह, बाबू खां, राजकुमार शर्मा, परमेश्वर, श्यामसुन्दर चौधरी, चुन्नीलाल बावरी, श्रवणसिंह राठौड़, अजय कुमार शर्मा सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर है। इसी प्रकार धन्नावंशी बैरागी स्वामी समाज समिति के अध्यक्ष विनोद भास्कर ने भी पुराने बस स्टैण्ड पर नो पार्किंग जोन लागू रखने की मांग की है। राजस्थान ऑटो चालक युनियन इंटक के अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला ने भी पुराने बस स्टैण्ड पर नो पार्किंग जोन यथावत रखने की मांग की है। भाजपा देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर ने भी पुराने बस स्टैण्ड पर नो पार्किंग जोन यथावत रखने की मांग की है।