गनोड़ा-बाड़ा मार्ग पर मृत अवस्था में मिला युवक का शव, पुलिस मान रही हत्या की आशंका

17 May Sujangarhनिकटवर्ती ग्राम गनोड़ा-बाडा मार्ग पर मगंलवार सुबह जोहड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति का मृत अवस्था में शव मिला है। शव मिलने की सुचना पर ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सुचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी प्रहलाद राय ने प्रथम दृष्टतया अज्ञात व्यक्तियो ने उक्त व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर शव को जोहड़े में फेंकना प्रतित हो रहा है। बीदासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चरला सरपंच शेराराम मेघवाल ने बीदासर पुलिस थाने में लिखित रिर्पोट दी की नरेगा श्रमिक चौथुराम ने सुबह ८:३० बजे फोन पर पर बताया कि खडंाप व बाड़ा रोड़ के पास एक व्यक्ति का मृत अवस्था में शव पड़ा है, जिसकी सुचना बीदासर पुलिस को दी गयी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है।

1

बीदासर पुलिस ने बताया कि मृतक के गले में एक गमझा, जेब से एक शराब का पव्वा, पानी की बोतल मिली। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हुई । बीदासर पुलिस ने शव को बीदासर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद एएसपी योगेन्द्र फौजदार, बीदासर थानाधिकारी प्रहलाद राय, एएसआई जीवराज सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाये। घटना की जाँच बीदासर थानाधिकारी प्रहलाद राय कर रहे है।
एफएसएल टीम ने जुटाये साक्ष्य:-  बीदासर पुलिस ने घटना के बाद चुरू से एफएसल टीम को बुलाया टीम ने घटना स्थल से मृतक के शरीर से फीग्रंर प्रिंट, खुन, पास पड़ी पानी की बोतल को बरामद किया है।
मृतक के मुंह से निकला खुन- बीदासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के मुंह पर खुन के निशान पाये गये है।
मृतक की नही हुई शिनाख्त:- बीदासर पुलिस ने घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में शव की शिनाख्त करवाने के प्रयास कियें । लेकिन खबर लिखें जाने तक मृतक की पहचान नही हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here