श्री दिगम्बर जैन मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज एवं मुनि श्री विराट सागर जी महाराज का आज सोमवार सुबह सात बजे सुजानगढ़ में मंगल प्रवेश होगा। मुनिश्री जयपुर में चार्तुमास सम्पन्न कर सीकर होते हुए सुजानगढ़ पंहूचेंगे। सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय के पास सैंकड़ों जैन धर्मावलम्बी गाजे-बाजे के साथ मुनि श्री की अगवानी करेंगे। मुनि श्री का पाद प्रक्षालन करते हुए जुलूस के साथ उन्हे श्री दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर लाया जायेगा। जैन समाज अध्यक्ष विमल कुमार पाटनी ने बताया कि मुनि श्री के अल्प प्रवास के दौरान अनेक प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। कार्यक्रमों की तैयारियों में समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा, सुनील जैन सड़ूवाला, किशोर पाण्ड्या, मोहित पाण्ड्या, अमित छाबड़ा, सम्पतलाल बगड़ा, अंकित पाण्ड्या सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।