मातृत्व दिवस पर जननी को फल वितरित

Mother's Day

विश्व मातृत्व दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में भर्ती जननी महिलाओं को फल व बिस्किट वितरित किये गये। इस अवसर पर श्रीमती यशोदा माटोलिया ने महिलाओं से संस्थागत प्रसव कराने तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर डा. नरेन्द्रसिंह ने कहा कि सुरक्षित प्रसव के लिए सरकारी चिकित्सालय आना चाहिये। डा. मैनपालसिंह ने गर्भावस्था के दौरान चिकित्सक की सलाह पर ही सोनोग्राफी करवानी चाहिये।

भाजपा मण्डल वैद्य भंवरलाल शर्मा ने महिलाओं से सम्बन्धित सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर समाजसेवी शांतिदेवी सैन, चन्द्रकला, सन्तोष शर्मा, पूनमचन्द शर्मा, नर्सिंंग कर्मी पुष्पा उपस्थित थे तथा वेंकटेश काछवाल, मुन्नीदेवी, फूली बावरी, अमिना बानो, सरस्वती, खटीक, दिव्यांश आदि ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here