मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Labour Day

विश्व मजदूर दिवस पर गत शाम को भौजलाई चौराहा स्थित नरूका मार्केट में इन्टरनेशनल मजदूर महामंच द्वारा मजदूर सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इलियास खां की अध्यक्षता एवं डा. शंकर जिलोया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी शशिकान्त बाल्मिकी, प्रकाश गोयल, मुंशी खां थे। कार्यक्रम में एड. तिलोक मेघवाल ने सरकार पर कॉरपोरेट घरानों एवं पूंजीपतियों के लिए लाभकारी योजनाओं को लॉंच करने तथा गरीब एवं मजदूर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं के फाईलों में ही दफन हो जाने का आरोप लगाया।

इलियास खान ने बच्चों को पढ़ाने एवं कुरीतियों को त्यागने तथा फिजूल खर्ची पर रोक लगाने का मजदूरों से आह्वान किया। कार्यक्रम को राजूसिंह भाटी, विजयपाल श्योराण, डा. शंकर जिलोया आदि ने भी सम्बोधित किया। संयोजक अमरजीतसिंह ने आभार व्यक्त किया। बालाजी सी.सै. स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर श्रीराम सैनी, जितेन्द्र भार्गव, सन्तोष शर्मा, मनीष प्रजापत, कृष्णकुमार गौड़, गौरव गौड़, गोपाल मेघवाल, देवकरण प्रजापत, प्रकाश प्रजापत सहित अनेक मजदूर एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन नन्दलाल मेघवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here