जैन मुनियों ने किया मंगल प्रवेश

Jain saints

दिगम्बर मुनि आचार्य विद्या सागर जी महाराज एवं मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ने ससंघ सोमवार को सुजानगढ में मंगलप्रवेश किया। शहर में प्रवेश के पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मुनिवृंद जुलूस सहित दिगम्बर जैन मन्दिर पंहूचे। जुलूस में विनोद काला, विमल पाटनी, पारसमल बगड़ा, सोहनलाल बगड़ा, किशोर पाण्ड्या, प्रेमचन्द बगड़ा, सुभाष बगड़ा सहित सीकर, जयपुर, कोलकाता, लाडनूं से आये सैंकड़ों जैन धर्मावलम्बी शामिल थे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुनील जैन सड़ूवाला ने बताया कि मुनिश्री अपने अल्प प्रवास के दौरान मंगलवार को काला परिवार द्वारा विगत साठ वर्षों से संचालित श्री भंवरलाल काला बाल मन्दिर विद्यालय के साठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अपना सानिध्य प्रदान करेंगे। कार्यक्रमों की तैयारी में प्रधानाध्याक शिवशरणसिंह, सम्पतलाल बगड़ा, आदित्य दीक्षित एवं समस्त शाला परिवार जोर शोर से जुटा हुआ है। सुनील जैन ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज विद्यालय प्रांगण में प्रवचन करेंगे तथा अपनी विभिन्न चर्चाओं के पश्चात शाला प्रांगण में शाम सवा छ: बजे शंका समाधान के आयोजन में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here