क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने और दाना डालने को ब्लॉक कांग्रेस सचिव जगदीश भार्गव ने पुण्य का कार्य बताया है। खानपुर रास्ते पर स्थित अपने नोहरे में रोजाना पक्षियों के लिए परिण्डों में पानी डालने के साथ ही उनके लिए दाना डालने का कार्य जगदीश भार्गव द्वारा किया जा रहा है। उनके इस कार्य में जिनकूराम दर्जी, नानूराम गुर्जर, मो. हीरा भाटी, मदन गोपाल भार्गव, कमलकुमार भार्गव आदि सहयोग कर रहे हैं।
अपने नोहरें में भार्गव ने अनेक परिण्डे लगा रखे हैं तथा रोज सुबह शाम सैंकड़ों पक्षियों को कलरव करते यहां पर आसानी के साथ देखा जा सकता है। भार्गव ने इस नेक कार्य के लिए अपनी मां स्व. गीतादेवी भार्गव एवं पिता पूर्णमल पटवारी का अपना प्रेरणा स्त्रोत बताया है। विगत चार महीनों से भार्गव द्वारा पक्षियों के लिए दाना-पानी की सेवा की जा रही है। भार्गव के इस कार्य को देखकर मौहल्ले में अनेक लोगों ने अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे रखे हैं तथा दाना डालना शुरू किया है।