विजेता खिलाडिय़ों का किया स्वागत

17 May Sujangarh 1इण्डियन मार्शल आर्ट संस्थान द्वारा आयोजित ऑपन ऑल इण्डिया कराते चैम्पियनशीप गत 14 व 15 मई को जयपुर में आयोजित की गई। जिसमें सुजानगढ़ की बाल भारती इन्टरनेशनल स्कूल के कराते कोच टाइगर रामगोविन्द मिश्रा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से टीमें आई थी। जिसमें बाल भारती के 19 छात्रों एवं 5 छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल के 24 में से 22 प्रतिभागियों ने मेडल जीता तथा प्रतियोगिता में स्कूल सैकण्ड रनरअप रही।

विद्यालय के निदेशक बी.एम. पचार ने बताया कि स्कूल के दीपांशु ढिढ़़ारिया, आयुष माहेश्वरी, ग्रवित चौधरी व हार्दिक मिश्रा ने स्वर्ण पदक तथा सपना लोहमरोड़, उदित भदौरिया, गजेन्द्र भामू, अजय, राहूल गोदारा, प्रिन्स, देवसिंह शेखावत ने रजत पदक एवं रोबिन शर्मा, सचिन जाखड़, दिव्यांशी अरोड़ा, काय्पना चौधरी, अंकित लोहमरोड़, भावेश डूंखवाल, नितिका सिलू, गौरव चौधरी, युवराज शर्मा, अनुराग चौधरी, अंजली सिलू ने कांस्य पदक जीता। संस्था के संरक्षक लक्ष्मणाराम खिलेरी, नोपाराम मण्डा, बी.एम. पचार, प्रधानाचार्य श्रीमती मधु शेखावत, डा. रजनी चौहान, चांद किरण, राखी, बालूसिंह, कुन्दन, बुद्धाराम, योगेश चतुर्वेदी, नरेन्द्र शर्मा, साधना, संग्राम, तिलोक दहिया, कमल सेन, नीरू चौधरी, असलम आदि ने विजेता खिलाडिय़ों का मुंह मीठा करवाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here