गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को पोषाहार वितरण के सरकार के निर्देशों पर विद्यालयों में पोषाहार वितरित किया जा रहा है, लेकिन भीषण गर्मी के चलते अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालयों में नहीं भेज रहे हैं। बच्चों के विद्यालयों में नहीं आने से पोषाहार भी नहीं बन रहा है। इसकी बानगी शनिवार को उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान एबीइइओ धर्मसिंह मीणा को देखने को मिली। राजकीय जाजोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक नामांकित 123 छात्रों में से 11 से 20 मई तक एक भी छात्र के विद्यालय में नहीं आने पर पोषाहार नहीं बनाया गया। पोषाहार प्रभारी मो. इदरीश ने बताया कि घर घर सम्पर्क करने के बावजूद बच्चे विद्यालय में नहीं आ रहे हैं।
इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक कनोई बालिका विद्यालय में 254 बच्चों के नामांकन के बावजूद एक भी बच्चे के विद्यालय में नहीं आने के कारण पोषाहार नहीं बनाया जा सका। संस्था प्रधान हमीदा ने बताया कि धीरे-धीरे उपस्थित कम हो गई तथा भीषण गर्मी की वजह से छात्राऐं विद्यालय नहीं आ रही हैं। एबीइइओ मीणा ने जाजोदिया स्कूल के पोषाहार प्रभारी एवं कनोई बालिका की संस्था प्रधान को विद्यालय में नामांकन बढ़ाने एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये।