सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पूर्व सरपंच की जमानत अर्जी

Former head Nanudevi

ग्राम पंचायत चाड़वास की पूर्व सरपंच नानूदेवी की सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी जमानत खारिज हो चूकी है, लेकिन पुलिस है कि पूर्व सरपंच को गिरफ्तार करने में अब तक नाकाम रही है। प्रकरणानुसार तिलोकाराम जाट के नाम से ग्रेवल कंकड़ सप्लाई की फर्जी फर्म बनाकर उससे माल खरीदा गया था, करीब पांच साल बाद तिलोकाराम जाट के पास सेल्सटैक्स विभाग द्वारा वैट चुकाने के लिए नोटिस आने पर तिलोकाराम ने सेल्सटैक्स विभाग से जानकारी की, तो पता चला कि उसके नाम से फर्जी फर्म बनाकर चाड़वास ग्राम पंचायत को माल सप्लाई किया गया है।

जिस पर तिलोकाराम जाट ने आरोपी नानूदेवी, तत्कालीन ग्रामसेवक जग्गाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी। मामले में पूर्व सरपंच नानूदेवी ने एडीजे कोर्ट, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक में अग्रिम जमानत का निवेदन किया था, लेकिन न्यायालय ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए नानूदेवी को आत्मसमर्पण करने को कहा है। वहीं आरोपी ग्रामसेवक जग्गाराम के खिलाफ विभागीय स्वीकृति नहीं मिलने से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here