सरकारी विद्यालयों में प्रवेश बढ़ाने को लेकर आयोजित हो रहे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एबीईईओ धर्मसिंह मीणा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भौजलाई के स्टाफ की मिटिंग लेकर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा की। वर्तमान में 143 नामांकन वाले इस विद्यालय स्टाफ को मीणा ने 200 बच्चों से अधिक का नामांकन करने का लक्ष्य देते हुए प्रवेश की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। स्टाफ ने आश्वासन दिया। बैठक के बाद एबीइइओ धर्मसिंह मीणा, अध्यापक पुखराज भार्गव, मंजू भार्गव एवं आईसीआईसीआई फाउण्डेशन नरेन्द्रसिंह व सुनीता ने घर-घर जा कर सम्पर्क किया। गांव के शंकरलाल मेघवाल के घर सम्पर्क किया, शंकर लाल की पांच बच्चियों में से एक भी स्कूल नहीं जा रही थी। एबीइइओ द्वारा बालिका शिक्षा का महत्व, पढ़ाई का जीवन में महत्व तथा पढ़ाई नहीं करने पर होने वाले नुकसान बताने तथा सरकारी योजनाओं के फायदे बताने में परिवारजन अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने पर सहमत हुए।
इसीप्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय गनोड़ा एवं आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रभात रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय स्टाफ द्वारा घर-घर जाकर नवप्रवेश के लिए सम्पर्क किया गया। फाउण्डेशन के चेतनप्रकाश एवं खेमचन्द द्वारा सीटीएस सर्वे अनुसार योग्य बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावकों से सम्पर्क किया गया। अभिभावकों द्वारा गुणात्मक सुधार को देखते हुए अधिकाधिक प्रवेश दिलाने का संकल्प व्यक्त किया गया। रैली के पश्चात ग्रामवासियोंद्वारा नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत किया गया। संस्था प्रधान मनोज सोनी द्वारा नवप्रवेशित बच्चों के तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय खालिया, राजकीय माध्यमिक विद्यालय करवा सुजानगढ़ में प्रवेशोत्सव रैली का आयोजन किया गया।