जुआ खेलते पांच गिरफ्तार

gambling

साण्डवा पुलिस ने ग्राम बम्बू में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पांच जनों को गिरफ्तार किया है। एएसआई रूपसिंह ने बताया कि मुखबीर की इतला पर पुलिस ने हरकचन्द पुत्र सोहनलाल, मुन्नीराम पुत्र रामाकिशन, प्रहलाद पुत्र भूराराम, राजाराम, श्रवणकुमार पुत्र खींवाराम सभी जाति जाट निवासीगण बम्बू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश की जोड़ी व पच्चीस हजार दो सौ साठ रूपये नगद बरामद किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here