साण्डवा पुलिस ने ग्राम बम्बू में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पांच जनों को गिरफ्तार किया है। एएसआई रूपसिंह ने बताया कि मुखबीर की इतला पर पुलिस ने हरकचन्द पुत्र सोहनलाल, मुन्नीराम पुत्र रामाकिशन, प्रहलाद पुत्र भूराराम, राजाराम, श्रवणकुमार पुत्र खींवाराम सभी जाति जाट निवासीगण बम्बू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश की जोड़ी व पच्चीस हजार दो सौ साठ रूपये नगद बरामद किये।