
यंग्स क्लब द्वारा स्व. मदनलाल पूनमचन्द छाबड़ा की पुण्य स्मृति में पी.एम. छाबड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से बाबूलाल शांतिलाल, हुलासचन्द व डा. सरोजकुमार छाबड़ा के तत्वाधान में गर्मी के मौसम में टैंकर्स द्वारा नि:शुल्क जल सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ रविवार को किया गया। डा. मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं एन.के. जैन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी बाबूलाल छाबड़ा, चौथमल काला, विजयकुमार सरावगी, डा. सरोजकुमार छाबड़ा ने टेंकर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगर की प्याऊ, गौशाला, पशुओं की खेळी, वृक्षों तथा अपर्याप्त जलापूर्ति वाले मौहल्लों में प्रतिदिन 7-8 टैंकर्स द्वारा नि:शुल्क जलापूर्ति की जायेगी। इस अवसर पर महावीर मीरणका, दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, शंकरलाल गोयनका ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पार्षद उषा बगड़ा, माणकचन्द सर्राफ, किशोर कठोतिया, जितेन्द्र मीरणका, मूलचन्द तिवाड़ी, पवन छाबड़ा, सरोज पाण्ड्या, गुलाम मोहम्मद, महावीर प्रसाद छाबड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पूरणमल मोर के परिवारजनों द्वारा प्रदत जल वाहिनी के माध्यम से उक्त योजना का संचालन विगत लम्बे समय से किया जा रहा है।