चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे में बुधवार को अलग-अलग व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अलग-अलग वस्तुओं के नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया व नागरमल ढ़ाका ने सुजानगढ़ की मैसर्स जोया से लैमन व रमजान खान के यहां से लैमन ज्यूस, बालाजी किराणा स्टोर से सोयाबीन के तेल, कमल आईस फैक्ट्री से आईस कैण्डी, श्रीराम स्वीट होम से पनीर, मधुर आईसक्रीम से दूध व बर्फ के पानी के दो नमूने लिये गये। बर्फ के पानी के नमूने जलदाय विभाग की चूरू लैब व अन्य नमूने जयपुर लैब में भेजे जायेेंगे।