फिल्म के जरिये दिया शिक्षा का संदेश

Education

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठरड़ा एवं आईसीआईसी फाउण्डेशन के तत्वाधान में ग्राम ठरड़ा में फिल्म शो के माध्यम से शिक्षा, बालिका शिक्षा, स्वच्छता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ ही पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया। शनिवार रात्री को आयोजित शो में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास बाकोलिया ने कहा कि इस वर्ष अपना विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालयों की श्रेणी में तीसरे स्थान पर रहा है। आप लोगों का सहयोग मिलता रहा तो अगले वर्ष ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। बाकोलिया ने ग्रामवासियों से प्रवेश योग्य बच्चों का विद्यालय में नामांकन करवाने का निवेदन किया।

फाउण्डेशन के ब्लॉक कॉर्डीनेटर चेतन मालवीय ने स्पंदन 2016 के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इसमें हर बच्चे के सीखने की अपार सम्भावना होती है। स्पंदन के माध्यम से बच्चों के कौशल विकास के लिए प्रयासरत है। बोबासर सरपंच कालूराम मेघवाल ने शत प्रतिशत नामांकन करवाने के लिए ग्रामवासियों से आग्रह किया। इस दौरान फाउण्डेशन के खेमचन्द, गजानन वर्मा, योगेन्द्र सहित विद्यालय के बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here