कस्बे में रविवार को रेल्वे फाटक 1. के पास करंट की चपेट में आने सास बहु की दर्दनाक मौत हो गई । हुआ यू कि रविवार दोपहर को दादा बाडी स्थित बालचंद माली के घर सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था घर में सास-बहू घरेलु कार्य में व्यस्त थे घर के मुखिया काम पर गये हुए थे और बच्चे खेल रहे थे । दोपहर बाद अचानक बालचंद के घर में दुखो का पहाड़ टुटा की घर में मनोज की पत्नी छोटुदेवी (25) हमेशा की भान्ति कपडे धो कर लोहे की बनी तणी पर कपडे सुखाते समय करंट की चपेट आ गई जिसकी पुकार सुन कर सास चम्पादेवी (६०) अपनी बहु छोटु देवी को छुडवाने का प्रयास करने चम्पादेवी को करंट ने अपने चपेट ले लिया ।
घर में छोटे छोटे बच्चो को चिलाने व शोर शराबा होने पर अडोस पडोस के लोग आये सास बहु दोनो को एम्बुलेस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक डॉ.एन.के प्रधान, डॉ दिलीप सोनी ने दौनो को मृत घोषित कर दिया । इस हादसे पर सरकारी अस्पताल में सैकडो लोग एकत्रित हुए हर कोई घटना पर दुख प्रकट करते हुए नजर दिखाई दे रहे थे । पुलिस को घटना की जानकारी मिलने एसआई सतीश चंद्र एवं पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे । पुलिस ने बताया कि मृतका के पुत्र मनोज कुमार ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि करंट की चपेट मे आने से मेरी मां चम्पादेवी एवं मेरी पत्नी छोटुदेवी की मौत हो गई । पुलिस ने दोनो शव का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी । घटना के समय घर के मुखीया अजमेर गय े हुए थे। घटना की जानकारी पर थानाधिकारी भगवती ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली।
मौहल्ले में छाया मातम:- घटना के बाद वार्ड.2 में शोक की लहर दोड़ गयी । मृतका चंपा देवी के चार लड़के व तीन लड़किया है। जबकी बहू छोटू देवी के दो बच्चे है। घटना के समय घर के मुखीया बालचंद अजमेर गये हुए थे।