युवक सेवा समिति महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक को पत्र प्रेषित कर नगरपरिषद सुजानगढ़ के आयुक्त के विरूद्ध c की जांच की मांग की है। पत्र में भार्गव ने चार वाणिज्यक कटलों को तोडऩे के आदेश के बावजूद निर्माताओं से मिलीभगत कर पूर्व के अभिलेख में आवेदन पत्रावलियों को दर्शा कर नियमन के प्रयास करने के आरोप लगायें हैं।