सभापति ने किया बस स्टैण्ड का अवलोकन

City Council Chairman Sikandar Ali Khilji

नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने शहर के राजस्थान रोड़वेज के मुख्य बस स्टैण्ड का अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्याद्यर पारीक, पार्षद गणेश मण्डावरिया ने सभापति को पुरूष व महिला शौचालयों की दुर्दशा दिखाते हुए शौचालयों की सफाई के लिए सफाई कर्मचारी लगाने या किसी को ठेके पर देने की मांग की। इसके अलावा बस स्टैण्ड की सफाई के लिए एक स्थाई सफाई कर्मचारी लगाने की मांग की।

बस स्टैण्ड पर उपस्थित यात्रियों ने भी सभापति से बस स्टैण्ड की दशा सुधारने की मांग की। सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बस स्टैण्ड की दशा सुधारने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रामसिंह, अमरसिंह, सवाईसिंह, राजकुमार बोचीवाल, नन्दलाल मेघवाल, ओमप्रकाश गुलेरिया, एड. भंवरलाल शर्मा, एड. हरिशचन्द्र पारीक, बाबू खां नेताजी, रेवन्त पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here