दो साल में कितना हुआ है सुजानगढ़ का विकास – मेघवाल

bjp mla gyandev ahuja

गांधी परिवार के खिलाफ विवादित बयान देने वाले भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा का ब्लॉक कांग्रेस द्वारा गुरूवार को कस्बे के गांधी चौक में पुतला फूंका गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि वसुन्धरा सरकार में 45 हजार करोड़ के खान घोटाला, एनएचआरएम घोटाले के बावजूद मंत्री पद पर बने हुए हैं। सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, एक-एक दिन में पांच-पांच अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। कोयला आवंटन पर बोलते हुए मेघवाल ने कहा कि राजस्थान व मध्यप्रदेश की सरकारों ने कोयला निकाला ही नहीं है और अगर कोयले की निलामी होती तो सरकार को एक लाख छिहतर हजार करोड़ रूपये का आय होती।

कांग्रेस द्वारा किये गये विकास कार्यों के फीते काट कर सरकार वाह-वाही लूट रही है। मेघवाल ने केन्द्र व राजस्थान सरकार से पुछा है कि इन दो सालों के शासन में भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने सुजानगढ़ में कितना विकास करवाया। उन्होने कहा कि 100 दिन में काला धन लाने का वादा करने वालों दो साल का समय बीत चूका है, लेकिन ना तो काला धन आया है और ना ही आमजन के खाते में 15 लाख रूपये आये हैं और ना ही 15 लाख नौकरियां लगाई गई है।

मेघवाल ने ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से बर्खास्त करने एवं आहूजा पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से की। इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, देहात अध्यक्ष कमला गोदारा, राधेश्याम अग्रवाल, रामनारायण प्रजापत, मो. इदरीश गौरी, नरसाराम फलवाड़िया, मोहनलाल सारस्वत, असलम मौलानी, एड. सुरेश शर्मा, जगदीश भार्गव, मदन सोनी, विद्याप्रकाश बागरेचा, संजय ओझा, प्रेम जोशी, युनूस खान, नूर मोहम्मद कायमखानी, बशीर खां दौलतखानी, श्रवण सियोता, बाबूलाल जोड़ा, पार्षद इकबाल खान बबलू, श्रीराम भामा, उषा बगड़ा, मधु बागरेचा, खालिद गौरी, मो. मुंशी, आवेश राव, बंटी लाखन, अयूब नसवाण, मुकुल मिश्रा, तनूज लाटा, मनोज गुलेरिया, रमन भामू, चेतन सैनी, आनन्द माण्डिया, राहूल सर्वा, पवन माण्डिया, मौजीराम जाखड़ सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here