रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर में कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में वरियता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया। प्रधानाचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया ने बताया कि कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में राज्य वरियता सूची में नौंवा स्थान प्राप्त करने वाले राहूल अग्रवाल का वरिष्ठ अधिवक्ता एड. श्यामनारायण राठी ने पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया। इसी क्रम में जिला वरियता सूची में कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में अदिती शर्मा व अपूर्व सिंघल को क्रमश: चौथा व आठवां स्थान प्राप्त करने पर अतिथियों ने अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सीताराम रिणवां, शंकरलाल गोयनका, हनुमान प्रजापत, पुखराज प्रजापत, ओमप्रकाश तूनवाल, सांवरमल भोजक एवं घनश्याम स्वामी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।