राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 के वाणिज्य वर्ग में रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर के छात्र राहूल अग्रवाल ने राज्य स्तरीय वरियता सूची में नौवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही सुजानगढ़ को गौरवान्वित किया है। गाड़ोदिया विद्यालय के राहूल पुत्र हेमराज अग्रवाल ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य वरियता सूची में नौंवा स्थान प्राप्त किया है।
पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने बताया कि नियमित 8-१० घंटे पढ़ाई करता था व आगे सीए बनने का सपना है। राहुल के पिता हेमराज व माँ उर्मिला देवी ने खुशी का ईजहार इस सफलता के लिये सस्ंथा के गुरूजनों की मेहनत का नतीजा बताया । इसी प्रकार सूरज कुमारी गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर की छात्रा अदिती पुत्री गोपालकृष्ण दाधीच ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला वरियता सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर के छात्र अपूर्व पुत्र संजीव गुप्ता ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला वरियता सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
सस्ंथा के प्रधानाचार्य जितेन्द्र भदौरिया, सिद्धार्थ लाटा,किशन सोनी, पुखराज प्रजापत, समाजसेवी सम्पत पथानिया, हनुमान प्रजापत, सहित गुरूजनों ने होनहार विधार्थियो का माल्यापर्ण व मुँह मिठा करवाकर स्वागत किया। इसी प्रकार रतनदेवी सेठिया पब्लिक स्कूल की छात्रा कोमल भागवानी ने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला वरियता सूची में दूसरा, पूजा लखोटिया ने 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा, पूजा सीमर व प्रिया सोनी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां तथा आयुषी करवा ने 86.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया है।