
डेढ़ माह पूर्व नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने में सहयोग करने के आरोप में पुलिस ने दो जनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने बताया कि अजय उर्फ मोगली, जसवन्त स्वामी ने नाबालिग को भगाने में आरोपी विजय पारीक का सहयोग किया। दोनो आरोपी नाबालिग को सुजानगढ़ से जसवन्तगढ़ मोटरसाइकिल पर छोड़ कर आये थे। मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त कर ली। दोनो आरोपियों को चूरू न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर न्यायाधीश ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये।