गत दिनों जयपुर में एटीएस एवं एसओजी द्वारा गिरफ्तार किये गये कुख्यात अपराधी आनन्दपालसिंह के गुर्गो विजय माण्डिया व इमरान खान को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर सोमवार को एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर दोनो आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर और सौंपे जाने के आदेश दिये गये। एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि बड़े अपराधी फरार है, इसलिए दस दिनों के रिमाण्ड के दौरान की गई पुछताछ के बारे में नहीं बता सकते।
फौजदार ने बताया कि दोनो आरोपियों को पांच दिन का रिमाण्ड मिलने के बाद चूरू लेकर जा रहे हैं, जहां पर उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम विस्तृत पुछताछ करेगी। दोनो आरोपियों से अब तक एटीएटएस, एसओजी, नागौर पुलिस व चूरू पुलिस गहनता से पुछताछ कर रही है। इनकी बड़े अपराधियों से नजदीकी सम्बन्ध होने की बात सामने आई है। एएसपी ने बताया कि न्यायालय ने भी माना कि खतरनाक अपराधियों को खुला नहीं छोड़ना चाहिये। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के दौरान न्यायालय में भारी पुलिस जाप्ता तैनात था।